¡Sorpréndeme!

किसान नेता राकेश टिकैत ने खोला राज, बताया-क्यों बदला 15 अगस्त का प्लान | Rakesh Tikait Interview

2021-08-14 1 Dailymotion

Rakesh Tikait Interview: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत का कहना है कि किसानों के नाम पर जनता के अंदर भय बैठाने के लिए पुलिस यह सब कर रही है। Jansatta.com से एक्सक्लूसिव बातचीत में टिकैत ने कहा, 'माहौल बनाने के लिए यह सब किया जा रहा है, जिससे जनता में एक भय रहे कि यहां किसान आएगा...।' टिकैत ने कहा, 'जब हम लाल किले पर जा ही नहीं रहे हैं तो इसे संसद में लगाते ना... लाल किले में कोई कानून थोड़ी ही बनता है। लाल किले का कोई राज थोड़ी है अब देश में...अब तो पार्लियामेंट से कानून बनता है। अगर कंटेनर वगैरह लगाना था तो पार्लियामेंट के बाहर लगाते।'जनसत्ता संवाददाता प्रभात उपाध्याय के साथ राकेश टिकैत का टेलीफोन पर लिया गया इंटरव्यू
#RajeshTikaitInterview #KisanAndolan #15August